पंजाब सरकार ने नई भर्ती की घोषणा की

Business

Punjab news point : पंजाब में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के दौरान पीएसपीसीएल में 4,864 और भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि अप्रैल 2022 से पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसटीसीएल) द्वारा कुल 6,586 भर्तियां की गई हैं।मंत्री आज यहां 35 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए। हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इन कुल भर्तियों में से पीएसपीसीएल में 4444 और पीएसटीसीएल में 782 युवाओं को सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती किया गया है। इसके अलावा 1,360 लोगों को अनुकंपा के आधार पर भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना तथा विद्युत विभाग के मानव संसाधन को सुदृढ़ कर प्रदेश की जनता को बेहतर एवं निर्बाध विद्युत सेवाएं सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *