बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी

Education

Punjab news point : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए हैल्प और काऊंसिलिंग के लिए विषयों के विशेषज्ञों की हैल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है। वहीं, सी.बी.एस.ई. की तरफ से हैल्पलाइन सेवा शुरू नहीं हुई है।

कोई बच्चा परीक्षा की तैयारी संबंधी काऊंसिलिंग या फिर विषय संबंधी सवाल को लेकर विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं। यही नहीं अभिभावक भी बच्चों के साथ परीक्षा के दिनों में तनाव और अन्य परामर्श को लेकर विशेषज्ञों को लेकर बात कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले बच्चे दोपहर 3 से 7.30 बजे तक हैल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

विषय विशेषज्ञों के नाम और नंबर

नाम विषय मोबाइल नंबर

गुरप्रीत कौर पंजाबी 9501557733

अनुपमा भारद्वाज इंग्लिश 9872977151

नीरज शर्मा इंग्लिश 8360058356

सतविंद्र कौर कैमिस्ट्री 9614856981

सोनिया गगनेजा अर्थशास्त्र 9501004383

सोहन लाल हिंदी 9416289061

अंजू कॉमर्स 9501034553

जसपाल कौर ज्योग्राफी 9672341016

कुलदीप सिंह फिजिक्स 9814183216

रजनी गणित 8968377696

जसजीत कौर साइस 9417513655

ईशु गुप्ता साइंस 9463586943

योगिता खन्ना इंग्लिश 978043847

हेमलता गणित 9041878325

आभा मैथ 842710123

हरजीत कौर समाजशास्त्र 9815317700

मोनिका संधू काऊंसिलर 7696423864

लवली काऊंसिलर 7837670381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *