Punjab news point : तलवंडी साबो के रमन रोड पर गुरु काशी कॉलेज के नजदीक देर शाम रिफाइनरी से आ रहा गैस टैंकर पलट गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि लोगों ने टैंकर चालक को मौके पर बचाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन टैंकर से गैस लीक होने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने टैंकर पर पानी की बौछार शुरू कर दी। वहीं प्रशासन ने सभी एमरजैंसी टीमों को बुलाकर घटनास्थल पर भेज दिया।जानकारी के अनुसार हजारों लीटर भरी गैस के साथ जब गैस टैंकर गुरु काशी कॉलेज के पास पहुंचा तो अचानक उसके सामने एक आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में टैंकर चालक अपना संतुलन खो बैठा और टैंकर फुटपाथ पर चढ़कर पलट गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने टैंकर चालक को बाहर निकाला और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन टैंकर में गैस होने की बात सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परबत सिंह व डी.एस.पी. राजेश स्नेही पहुंचे और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने टैंकर पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया।

