Punjab news point ; पंजाब पुलिस में एक साथ आज यानी (शुक्रवार को) दोपहर एडीजीपी, आईडी, डीआईजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर और 9 जिलों के एसएसपी के नाम शामिल हैं। साथ ही एडीजीपी सिक्योरिटी सुधांशु श्रीवास्तव को सिक्योरिटी के साथ साथ प्रॉविजनिंग का चार्ज भी दिया गया है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को अब डीआईजी फिरोजपुर रेंज बनाया गया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी साल 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर को दी गई है। जोकि लुधियाना रेंज की आईजी के तौर पर तैनात थीं। लुधियाना रेंज में डीआईजी जगदाले निलांबरी (2008 बैच) को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, स्वपन शर्मा को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है।
इन जिलों को मिले नए एसएसपी
इसके अलावा गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर, अखिल चौधरी SSP मुक्तसर साहिब, संदीप कुमार मलिक SSP होशियारपुर, अंकुर गुप्ता SSP लुधियाना, शुभम अग्रवाल SSP फतेहगढ़ साहिब, आदित्य SSP गुरदासपुर, मनिंदर सिंह SSP रूरल अमृतसर, मोहम्मद सरफाज आलम SSP बरनाला, ज्योति यादव SSP खन्ना बनाया गया है। ज्योति यादव पंजाब के एजुकेशन मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी है। वह इससे पहले मोहाली में एसपी के पद पर थी।


