जालंधर : पार्षद सुशील शर्मा बने बीजेपी के नए जिला प्रधान , इस मौके पर बीजेपी के एक्स एमएलए कैंडी भंडारी साहब ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी ।

राजनितिक

जालंधर : पार्षद सुशील शर्मा बने बीजेपी के नए जिला प्रधान, पढ़ें सुशील कैसे आए राजनीति में:
Cheif: Rajinder Kumar & Edit: Shubham rajak
Rajinder Kumar May 28, 2020 जालंधर, पंजाब, (PNP) : बीजेपी ने जालंधर जिले के नए प्रधान की घोषणा कर दी है। वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पार्षद सुशील शर्मा को पार्टी ने जालंधर का नया प्रधान बनाया है। उन्हें प्रधान बनाने में बीजेपी के महामंत्री सुभाष शर्मा का अहम योगदान रहा है। सुशील शर्मा को आरएसएस ने भी थापी दे दी थी, जिसके बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया। इस मौके पर बीजेपी एक्स एमएलए कैंडी भंडारी साहब ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी है । बीजेपी के कई नेताओं ने भी प्रधान बनने के लिए अपना साहस किया था । सुशील के प्रधान बनने के बाद उनकी करीबी पंकज जुल्का ने उन्हें घर जाकर बधाई दी है। सुशील शर्मा जी का बचपन विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें जालंधर से वार्ड नंबर दो से अपना प्रत्याशी घोषित किया। सुशील शर्मा ने वार्ड नंबर 2 से जीत हासिल करके पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए नगर निगम जालंधर के विपक्ष दल के उप नेता के रूप में चयनित किया गया। सुशील शर्मा जी ने अपनी सारी पढ़ाई जालंधर से शुरू की थी । सुशील शर्मा जी ने डबल एमए तथा एलएलबी का कोर्स भी किया है । तथा उन्होंने राजनीति में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है ।

जालंधर नगर निगम की कुल 80 सीटों में से अकाली और भाजपा 14 सीटें ही जीत पाई है। नौ भाजपा के खाते में आई थी जबकि पांच अकाली दल के खाते में आई थी। हिमाचली मूल के सुशील शर्मा 1995 से 2008 तक अखिल अखिल भा रतरतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य किया। विद्यार्थी परिषद में प्रदेश मंत्री जैसे मुख्य दायित्व पर रहे सुशील शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री का भी दायित्व निभा चुके हैं। सुशील शर्मा जी अपना दायित्व जालंधर जिले में निभाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *