Punjab news point : फिरोजपुर पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत एस.एस.पी. भूपिंदर सिंह फिरोजपुर के नेतृत्व में थाना लक्खो के बेहराम के गांव नवां किला और थाना ममदोट के गांव कदम में तलाशी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संदिग्ध नशा तस्करों के घरों की गंभीरता से तलाशी ली गई तथा चेतावनी दी गई कि नशा तस्कर या तो अपनी असामाजिक गतिविधियां बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा।

