Punjab news point : रेल मंडल फिरोजपुर इन दिनों एक महीने की स्पेशल टिकट चेकिंग मुहिम चला रहा है। इस मुहिम के तहत रोजाना किसी भी रेल सैक्शन और किसी भी ट्रेन में औचक छापेमारी कर बेटिकट और अनियमित टिकट सफर करने वालों को पकड़ा जा रहा है। सीनियर डी.सी.एम. परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यह अभियान 22 अप्रैल से शुरू किया गया है तथा 21 मई तक निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक जम्मू तवी एक्सप्रेस, गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, भगत दी कोठी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस में विशेष चेकिंग की गई है, जिसमें 22 से 27 अप्रैल तक कुल 10 हजार मामले पकड़े गए हैं। इनसे मौके पर ही 67 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।