*कोरोना का कहर 24 घंटे में 28498 मामले 553 जा की मौत इस राज्य में लग सकता है लॉकडाउन ।*

कोरोना

Chief Rajender Kumar
14 जुलाई (पत्रकार: शुभम रजक) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है।भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि ‘देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 फीसदी हो गई है। रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.01:3.99 फीसदी है।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया है कि राज्य सरकार पूरे राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है।इसको लेकर सरकार मंगलवार यानी आज फैसला ले सकती है। आज एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। बता दें कि पहले से ही राजधानी पटना समेत राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *