*सैंट्रल टाऊन के रायल होटल में मिली केंद्र सरकार द्वारा भेजी दर्जनों राशन की बोरियां..*

अपराधिक

Chief; Rajender Kumar
15 जुलाई जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) सैंटर हल्के के विधायक के राजिंदर बेरी के बेहद करीबी रायल होटल में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजा गया राशन बांटने की बजाय होटल में इस्तेमाल करने के लिए रखा मिला है जिसे कीड़े खा रहे थे। इसका खुलासा भाजपा नेता अनिल सच्चर ने अप्रैल महीने ही कर दिया था कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन गरीबो में बांटने की बजाय कागं्रेस के विधायक इसे अपने करीबियों में बांट रहे हैं।बतां दें बीते दिनों वार्ड नंबर 58 के उपकार नगर में कोरोना पास्टिव केस आने की वजह से इस इलाकों को मिनी कंटोनमैंट जोन घोषित करने के बाद सील कर दिया गया था तथा इस इलाके में ज्यादातर लोग दिहाड़ीदार मजदूर हैं तथा उन्होने इलाका पार्षद राजविंदर सिंह राजा के आगे राशन लेने के लिए मदद की गुहार लगाई जिसे पार्षद द्वारा यह कह कर टाल दिया गया कि इन लोगों का नीला राशन कार्ड बना हुआ है तथा इनकी मदद नहीं की जा सकती। दूसरी ओर लोग दिन में एक एक रोटी खा कर गुजारा करते रहे और इलाका पार्षद को कोसते रहे। एक पाठक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई कांग्रेसी नेताओं ने केेंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन आटा चक्कियों तथा राशन की दुकानों में लाखों रुपयों में बेच दिया तांकि आम लोगों में केन्द्र सरकार की छवि खराब की जा सके।मामले संबंधि सैंटर हल्के के पूर्व भाजपा विधायक मनोरंजन कालिया ने आपत्ति जताते हुए मामले की जांच की मांग की है कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा सैंटर हल्के में कितना राशन भेजा गया था और कितना राशन गरीबो में बांटा गया जिससे साफ हो जाएगा कि गरीबों का मसीहा कौन है और हक मारने वाला कौन है।


वहीं इस मामले में विधायक राजेन्द्र बेरी से संपर्क करना चाहा मगर नहीं हो सका। उनका पक्ष मिलने के बाद उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।कई कांग्रेसी नेताओं तो केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन अपनी मोहर लगा कर बंाटा था। कल देर शाम सैंटर हल्के में स्थित रायल होटल में मिली राशन की बोरियों के बाद इस आरोप सच साबित होते दिख रहे हैं। यह राशन की बोरियां को होटल के अंदर छुपा कर रखा गया था तथा बाहर गेट को ताला लगाया गया था। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि यह होटल राकेश का है तथा जो राशन अंदर पड़ा है उसे विधायक राजेंदर बेरी ने रखवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *