Punjab news point– खबर मिली है कि थाना इस्लामाबाद के अधिकार क्षेत्र में नई आबादी गली नंबर 6 के इलाके में स्थित एक घर में बाहर से आए विक्की नामक युवक की बीती रात रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक विक्की के परिवार वाले कथित तौर पर विक्की की मौत वाले घर के परिवार पर विक्की की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना इस्लामाबाद की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।