Punjab news point :हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने जहां पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, वहीं अब राज्य के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग का कहना है कि आज से अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा।हालांकि, 12 अगस्त से मौसम में बदलाव की संभावना है और उस दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम 5 बजे पोंग डैम से लगभग 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि गुरुवार सुबह इससे दोगुना पानी छोड़ने की पुष्टि की गई है।

