Punjab news point : मेष : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण मन किसी भी काम प्रोजैक्ट को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा।
वृष: यत्न करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ हद तक सफल हो सकते हैं, सफर के लिए मन राजी रहेगा।
मिथुन: प्रॉपर्टी के काम को हाथ में लेने या उसके लिए भागदौड़ करने वास्ते समय अच्छा, मगर घटिया लोगों के साथ मेलजोल न रखें।
कर्क : बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु आपके सम्मुख टिक न सकेंगे, कामकाजी साथी तालमेल रखेंगे।
सिंह: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर।
तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।
वृश्चिक : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : किसी अफसर के सॉफ्ट एवं लचकीले रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को संवारने में मदद मिलेगी।
मकर : आम सितारा बलवान जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।
कुम्भ : पेट के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, खान-पान में भी बद परहेजी न करें, सफर भी टाल दें।
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।