कैप्टन ने पंजाब में फिर की सख्ती, अब इस तारीख तक लगा रहेगा Night Curfew

अन्य खबर

जालंधर(राजिंद्र कुमार): पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कैप्टन सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। नए आदेशों के अनुसार पंजाब में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, जो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले सरकार की तरफ से 10 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू व स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे।

Ludhiana Coronavirus Update 286 New corona cases were reported in Ludhiana


मंगलवार को भी 63 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से 7224 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2609 नए पॉजिटिव रोगियों के साथ राज्य में अब तक 256947 लोग संक्रमित हो चुके है,जिसमें से 25253 लोग उपचाराधीन है। गौर रहे कि पंजाब में सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए है। सरकार की तरफ से पंजाब में राजनीतिक रैलियों पर भी रोक लगाई गई है, उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं शादी समारोह और अंतिम संस्कार में (इनडोर) 50 लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई है जबकि आउटडोर में 100 लोगों को इजाजत दी गई है। इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *