कोरोना महामारी दौरान ब्लैक मार्केट कर रहे लोगों पर स्टिंग करने वाले को मिलेगा 25 हजार ईनाम: डी.सी

अन्य खबर

जालंधर, (राजिंद्र) : कोरोना महामारी दौरान ब्लैक मार्केट कर रहे लोगों के खिलाफ जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने बड़ा फैसला लिया है। डीसी ने वीरवार को ऐलान किया है कि कोरोना से संबंधित दवाइयों व अन्य सामग्री की ब्लैक मार्केट का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले को प्रशासन की तरफ से 25000 इनाम दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि देखने में आ रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट में उतार चढ़ाव किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि इन सब की ब्लैक मार्केट करने वाले के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज होगी और जो भी शहर का आम नागरिक इनका स्टिंग ऑपरेशन करके उन्हें इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *