जालंधर केंट प्रेस क्लब और पंजाब मीडिया एसोसिएशन ने दी पत्रकार दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि

पंजाब



जालंधर(राजिंदर कुमार): छावनी के मॉडर्न पैलेस में उपस्थित पत्रकार भाईचारे ने शनिवार को आपातकालीन बैठक कर अफगानिस्तान में शहीद हुए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की ड्यूटी पर हुई मौत पर गहरा दुख जताया गया और उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जालंधर प्रेस क्लब और पंजाब मीडिया एसोसिएशन की इस संयुक्त बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके दिए योगदान को सराहा गया।

इस मौके पर प्रधान अनिल दुग्गल ने जालंधर कैंट प्रेस क्लब में शामिल होने पर वरिष्ठ पत्रकार जसपाल कैंथ,सतीश गुप्ता, फास्टवे चैनल के पत्रकार नोनी गुप्ता, वीनू यादव का स्वागत करते हुए उन्हें उपस्थित सदस्यों से रूबरू करवाया । मीटिंग का संचालन जालंधर कैंट प्रेस क्लब के महासचिव बलवीर बाली ने किया। इस मौके पर यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि पत्रकार जसपाल कैंथ को कार्यकारिणी में शामिल किया जाए जिसे जिसे पंजाब मीडिया एसोसिएशन के प्रधान राजीव धामी, जालंधर कैंट प्रेस क्लब की संरक्षक बृज गुप्ता, सीनियर उप प्रधान गुरप्रीत सिंह बाहिया के समर्थन के पश्चात ध्वनि मत से मंजूर कर दिया।

मीटिंग के दौरान पोर्टल पर काम कर रहे पत्रकारों की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार से यह मांग की गई कि जो पोर्टल पिछले 2- 3 वर्ष से अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें भी एक्रिडिएशन दी जाए।

इस मौके पर औरों के अलावा प्रदीप जोशी, मदन मांडला, सूरज, राजीव, राजिंदर कुमार (सेक्टरी पंजाब मीडिया एसोसिएशन), सुमित कुमार,अमृतप्रीत सिंह,रवि कुमार, देव राज, राजेश कुमार,मोहन लाल,अक्षय कुमार,रोहित अरोड़ा, विक्की सूरी,साहिल मल्होत्रा,गुरदीप सिंह,गोरा, संतोष पांडे, कुलदीप,मदन मंडला,गौरव कांत,गौरव कुमार, अशोक हीबा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *