सिद्धू की नाराजगी बरकरार, AG और DGP की नियुक्ति को लेकर फिर किया धमाकेदार ट्वीट

देश पंजाब राजनितिक


जालन्धर (राजिंदर कुमार) : पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी अभी भी बरकरार लग रही है। सिद्धू ने एक बार फिर से ए.जी. और डी.जी.पी. की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए हैं और दोनों को हटाने की मांग की है। टि्वटर के जरिए भड़ास निकालते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दोनों की नियुक्ति पीड़ितों के जख्म कुरेदने वाली है और उन्हें दोनों को ही बदलना होगा। सिद्धू ने ए.जी. अमरप्रीहैpसिंह दयोल और डी.जी.पी. इकबालप्रीत सिंह सहोता को फिर से हटाने की मांग की है।

सिद्धू ने लिखा कि बेअदबी के मामले में इंसाफ की मांग और नशों के धंधों में शामिल मुख्य दोषियों को सजा दिलाने के लिए उनकी सरकार 2017 में बनी थी परन्तु कामयाबी हासिल न होने के कारण जनता ने पिछले मुख्यमंत्री को हटा दिया। अब ए.जी. और डी.जी.पी. की नियुक्तियों ने पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का है, इनको तुरंत बदलना होगा, नहीं तो वह किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने एक बार फिर से दोनों की नियुक्ति को लेकर पंजाब सरकार को फिर से विचार करने की मांग की है। उनका कहना है कि दोनों की नियुक्ति सोच-समझ करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *