जालंधर (राजिंदर कुमार ): आज स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान टीम ने शहर के प्रसिद्ध,पुरातन व ऐतिहासिक स्थान डेरा बाबा दरिया गिरी के संचालक श्री श्री 108 स्वामी
गोपालानंद जी महाराज जी से मुलाकात की एवं उनके साथ स्वच्छ भारत अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्लास्टिक व घरेलू खाने के बचे हुए अवशेष से खाद बनाने में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
गोपालानंद जी महाराज जी से मुलाकात की एवं उनके साथ स्वच्छ भारत अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्लास्टिक व घरेलू खाने के बचे हुए अवशेष से खाद बनाने में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने इस पहल हेतु भरपूर सराहना की व कहा कि वह अपने सभी अनुयायियों को व डेरा में कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी लोगों को भी प्लास्टिक व थर्मोकोल के उपयोग न करने हेतु कहेंगे।
उन्होंने कहा कि आज इस अभियान के साथ जुड़ कर उन्हें खुशी हुई है । हम सभी शहर निवासियों, देशवासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता संदेश को जन-जन,घर घर तक पहुंचाना व अपनाना हमारा भी कर्तव्य है। उन्होंने ने अपने डेरे में खाने पीने की व्यर्थ चीजों और पत्तों से खाद बनवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर टीम के सदस्य समाज सेवी उदय रंदेव व तेजिंदर कौर सी एफ भी उपस्थित थे।