जालंधर (राजिंदर कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 31 अक्टूबर रविवार को जालंधर में दौरे पर है। सीएम चन्नी विधायक रिंकू के निवास स्थान पर भी माता की चौंकी पर हाजरी लगाएंगे।
सीएम चन्नी के आने पर पुलिस प्रशासन की और से भी खास इंत्जाम किए जा रहे है। आज सारा दिन विधायक सुशील रिंकू के घर के आसपास पुलिस सुरक्षा बल तैनात नजर आए। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह, डीसीपी गुरमीत सिंह, डीसीपी नरेश डोगरा, एसीपी वरियाम सिंह, थाना-5 के प्रभारी रविंदर कुमार मौके पर मौजूद रहें।

