पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) से “विक्की सूरी” को दिखाया गया बाहर का रास्ता।

अन्य खबर

जालन्धर(राजिंदर कुमार): पंजाब मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष मीटिंग चेयरमैन राजीव धामी की अध्यक्षता मे रेड पेटल होटल मे की गई जहाँ फील्ड में काम कर रहे पत्रकारो को आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई और पत्रकारो को आ रही दिक्कतों को दूर करने को एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसे PMA Grievance Redressal का नाम दिया गया। इस टीम का मकसद हर तरीके की शिकायत का हल करना होगा।

इसके साथ साथ मीटिंग में एक अहम फैसला लिया गया विक्की सूरी को एसोसिएशन के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होना पाया गया और उसे उसके पद दे तुरंत प्रभाव से निष्काषित कर दिया गया, अब विक्की सूरी का पंजाब मीडिया एसोसिएशन से कोई लेना देना नही है, मीटिंग में मौजूद सभी पद अधिकरिओ ने ये फैसला लिया की विक्की सूरी की पंजाब मीडिया एसोसिएशन में वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए गए है।

वही मीटिंग में मौजूद जिला प्रधान रोहित अरोड़ा और सीनियर वाइस प्रधान योगेश कत्याल ने इस बात पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पंजाब मीडिया एसोसिएशन के खिलाफ भविष्य में कोई भी गतिविधि करता है या एसोसिएशन विरोधी गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसे विक्की सूरी की तरह हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

मीटिंग में मौजूद जिला सेक्टरी बाबा गुरमीत सिंह ने भी मीटिंग में अपने विचार रखे तथा इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी व्यक्ति एसोसिएशन के खिलाफ जाएगा उसे इसी तरह हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इतना ही नहीं बाबा गुरमीत सिंह जी ने एसोसिएशन के विस्तार को लेकर भी एक योजना मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखी जिस पर विचार कर योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा।

इस मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि जल्द ही पंजाब मीडिया एसोसिएशन की पंजाब टीम में भी कुछ नए चेहरे शामिल किए जाएंगे।

इस मौके पर मौजूद चेयरमैन राजीव धामी, पंजाब प्रधान संदीप धामी, पंजाब सेक्टरी राजेंद्र कुमार,पंजाब जॉइंट सेक्टरी विक्रम भंडारी, जिला प्रधान रोहित अरोड़ा, जिला सीनियर प्रधान योगेश कत्याल जिला सेक्टरी बाबा गुरमीत सिंह, पत्रकार राहुल गिल, पत्रकार शालू कुमार, पत्रकार वरिंदर शर्मा, महिला पत्रकार अमिता शर्मा, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, लीगल एडवाइजर अमृतपाल सिंह के साथ अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *