सब रजिस्ट्रार दफ्तर में ‘कमाई’ को लेकर उलझे नंबरदार

अन्य खबर


जालंधर (Punjab News Point) सब रजिस्ट्रार दफ्तर-1 में नंबरदारों को लेकर हंगामे वाली स्थिती बनी रही। तहसील-1 के नंबरदारों ने एक सीनियर नंबरदार पर आरोप लगाते हुए सब रजिस्ट्रार के समक्ष पेश करने की कोशिश की। नंबरदारों ने आरोप लगाया कि तहसील-1 का एक नंबरदार अपने इलाके से बाहर की गवाहियां डालता आ रहा है, जबकि उक्त नंबरदार खुद बाहरले इलाके की गवाहियां तसदीक करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक-एक गवाही पर एक-एक हजार रुपए भी गुंडा टैक्स के रूप में वसूलते आ रहे हैं।

तहसील-1 में सिर्फ 8-9 नंबरदार भरते हैं हाजरी…

इतना ही नहीं जालंधर-1 के पूरे इलाके की 8 से 9 नंबरदार रोजाना गवाहियां डालते आ रहे हैं। जबकि रोजाना 100 से ज्यादा इलाकों को तहसीद किया जाता आ रहा है। ऐसे में एक-एक नंबरदार 10 के करीब गवाहियां डालता आ रहा है, जिसे सब रजिस्ट्रार हमेशा इगनौर करते आ रहे हैं। सब रजिस्ट्रारों की हाजरी में शरेआम गलत गवाहियां डालकर लोगों से लूट मचाई जा रही है, जिससे साफ होता है कि नंबरदारों की काली कमाई का बड़ा हिस्सा अधिकारियों को भी जाता हो सकता है।

एक-एक नंबरदार कमा रहा 8 से 10 हजार रुपए…

वहीं लोगों की मानें तो एक-एक नंबरदार रोजाना 8 से 10 हजार रुपए कमाई करता आ रहा है। नंबरदारों को रोजाना काली कमाई न तो डीसी, एसडीएम तथा न ही सब रजिसट्र्रारों द्वारा दी जाती है, यह सिर्फ भोले-भाले लोगों की जेबों पर डाका मारकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *