खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए अमरजीत सिंह सीनियर टीटीई को डीआरएम फिरोजपुर ने किया पुरस्कृत

अन्य खबर

Punjab News Point : अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक श्री अमरजीत सिंह ने पिछले माह जयपुर में आयोजित 73वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2021 में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। उन्होंने थाईलैंड में हुए एशियन कप 2019 में 200 मीटर स्प्रिंट में कांस्य पदक तथा टीम स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 10 वर्षों तक लगातार सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया हैं तथा एक किलोमीटर टाइम ट्रायल में व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप, ग्लासगो (लन्दन) में आयोजित कामनवेल्थ गेम तथा कोरिया में आयोजित एशियन गेम में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।श्री अमरजीत सिंह अमृतसर के रहने वाले है तथा वर्तमान में सीनियर टीटीई के पद पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नियुक्त है। उनके परिवार में उनके पिता सरदार बावा सिंह भोमा और मामा श्री त्रिलोचन सिंह भी इस खेल से जुड़े हुए थे। अभी वे मार्च-अप्रैल 2022 में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 2024 में फ्रांस में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खेल में भारत के लिए पदक जीतना है। मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आप इसी तरह पूरी लगन के साथ खेल प्रतिगोगिता में भाग लेते रहे और फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करते रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने श्री अमरजीत को 4000 रूपये पुरूस्कार देकर पुरुस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *