मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने की मुहिम के तहत मल्लावाला में लगाए गये रिफ्लेक्टर

अन्य खबर

Punjab News Point: धुंध के दिनों के कारण हादसों की रोकथाम के लिए आज मयंक फ़ाउंडेशन ने ट्रैफ़िक पुलिस मल्लावाला के सहयोग से स्थानीय चौक पर वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया गया । इसके अंतर्गत आज मयंक फ़ाउंडेशन की तरफ से आज ट्रेक्टर ट्रॉली, तिपहिया वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाए गए।विशेष रूप से मल्लावाला छोटा हाथी यूनियन के सहयोग से सभी छोटा हाथी/केंटर पर रिफ्लेक्टर लगाए गये । यूनियन द्वारा इस कार्य की ख़ूब सराहना की गयी तथा मयंक फाउंडेशन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया ।

इस मौके पर संबोधित करते हुए बलजीत सिंह और मनोज गुप्ता ने बताया कि धुंध के दिनों में वाहन दिखाई न देने के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं, जिसके साथ कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। हमारी थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए आज वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाकर लोगों को इस संबंधित जागरूक किया गया है।रिफ्लैक्टर लगाने से दूर से ही वाहन नजर आने लगता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन धुंध के दिनों में वाहन धीरे चलाएं और वाहनों पर रिफ्लैक्टर जरूर लगाएं, जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके। इस अवसर पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह, लखमीर सिंह,दलबीर सिंह तथा पी.एच.जी गगनदीप सिंह व टीम व मयंक फ़ाउंडेशन से प्रिंसीपल संजीव टंडन , दीपक शर्मा, हरीश कुमार, जगसीर सिंह , बलजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह,करण कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *