
जालंधर (पंजाब न्यूजप्वाइंट) : भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर नॉर्थ हलके से पार्टी के प्रत्याशी कृष्णदेव भंडारी के अथक प्रयासों से पांच बार के पार्षद रह चुके बालकिशन बाली को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब प्रदेश के प्रभारी सौदान सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल किया। बालकृष्ण बाली के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।साथ में केडी भंडारी ने ये वादा किया भ्रष्टाचार गुंडागर्दी को ख़त्म किया जाएगा

