कपूरथला के शराब ठेकेदार रमन और उसके भाई पवन के करिन्दे से 300 पेटी अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज, शराब ठेकेदार रमन फरार

अन्य खबर

जालंधर 12अप्रैल (Punjab news point) पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर और डीईटीसी जसकरण सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एक्साइज विभाग तथा स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने अवैध शराब सहित कपूरथला के शराब ठेकेदारों के करींदे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सरवन सिंह वासी करतारपुर के तौर पर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईओ हरजोत सिंह बेदी की देखरेख में एक्साइज इंस्पेक्टर रमन भगत ने एस ओ यू के प्रभारी अशोक कुमार और उनकी टीम के साथ संयुक्त टीम बनाकर संजय गांधी पुल पर नाकाबंदी की हुई थी।इसी दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की कपूरथला के ठेकेदार रमन और उसका भाई पवन दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर शराब लाकर कपूरथला के आसपास पड़ते शहरों में सप्लाई करने का काम करते हैं और इनका करिंदा जस्सी अवैध शराब की खेप लेकर i20 गाड़ी नंबर pb08 ek4780 में सवार होकर शराब सप्लाई करने जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक से जस्सी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान जस्सी ने पुलिस को एक गोदाम का पता है जहां से पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। पकड़ी शराब 300 पेटी के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एक्साइज एक्ट तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी रमन, पवन की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *