जालंधर विकास अथारटी ने गाँव ढड्डा में नाजायज कालोनी गिराई, कलोनाईज़र ख़िलाफ़ नोटिस जारी: डिप्टी कमिशनर

अन्य खबर

Punjab news point: जालंधर में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कस दिया है। इसके तहत आज जालंधर-जंडूसिंघा (ओल्ड होशियारपुर रोड) पर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास गांव ढड्डा में प्रशासन ने अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के आदेश पर जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) ने अवैध कालोनी पर मशीन चलाई। वहां बनी सड़कें, सीवरेज और पानी की सप्लाई को उखाड़ दिया है।

जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कॉलोनी काट कर लोगों के साथ ठगी करने वाले कालोनाइज़र को नोटिस भी जारी किया है। कारण बताओ नोटिस जारी करके कलोनाइज़र से जवाब मांगा गया है। जेडीए के अधिकारियों को कहना है कि यदि तय समय के भीतर कालोनाइज़र का जवाब नहीं आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने तहसीलदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि तुरंत प्रभाव से वह ऐसी कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्रियों पर विराम लगा दें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि वह खेतों में उग आ रही कॉलोनियों पर कड़ी नजर रखें और कहीं पर भी कोई अवैध कालोनी बनती है तो उसकी तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के कारण न केवल सरकार के खजाने को चूना लगता है, बल्कि लोगों के साथ ठगी भी होती है। ऐसी अवैध कॉलोनियों में लोगों के साथ सीवरेज, पानी, सड़कों समेत तमाम मूलभूत ढांचे के नाम पर धोखाधड़ी भी होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि यदि अवैध कॉलोनियों को लेकर किसी ने भी कोई कोताही बरती या एक्शन लेने में लापरवाही की तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीसी ने पुलिस विभाग को भी नोटिस जारी करके उन सभी कालोनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा, जिन्होंने पंजाब सरकार की कालोनाइजर रेगुलाइजेशन पॉलिसी के तहत स्वीकृति लिए बगैर कॉलोनियां काटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *