भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति आने वाली है, यह देश किसी को निराश नहीं करता- PM

Social media Trending दिल्ली राजनितिक

Punjab news point : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 (SemiconIndia-2023) में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मकसद सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस करना है. दो दिनों के गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज एक पैनल चर्चा के जरिये भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को सामने रखने वाले हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के जरिये सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रगति को रफ्तार देना है. 30 जुलाई को खत्म होने वाले तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपने ज्ञान और नजरिये को साझा करने के लिए दुनिया के हर कोने से इकट्ठा हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिया है. ये निर्णय, ये नीतियां सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए भारत द्वारा बिछाए गए रेड कार्पेट की तस्वीर हैं. भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां कॉरपोरेट टैक्स सबसे कम है. हमने कराधान प्रक्रिया को फेसलेस और सीमलेस बना दिया है. हमने कई अप्रचलित कानूनों और नियमों को खत्म करके व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *