मणिपुर, महिला शक्ति और महंगाई…लाल किले से PM मोदी ने किस मुद्दे पर क्या कहा

अन्य खबर

Punjab news point : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत करते ही मणिपुर मुद्दे का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने सरकार की 9 साल की उपलब्धियां भी गिनवाईं. पीएम मोदी ने देश के लोगों से कई अपील भी किए और कहा कि भारत को अगले पांच साल में विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनाऊंगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना का भी ऐलान किया.

मणिपुर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ. पिछले कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ हैं. पिछले कुछ दिनों से जो शांति बना रखी है. वही रास्ता अपनाएं. देश आपके साथ है. राज्य और केंद्र मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास करते रहेंगे.

लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की राह में अगर कुछ रुकावटें हैं तो ये विकृतियां ही हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 75 सालों में कुछ विकृतियां ऐसे घर कर गई हैं, हमारी सामाजिक व्यवस्था का ऐसा हिस्सा बन गई हैं. कभी-कभी तो हम आंख भी बंद कर लेते हैं. लेकिन अब आंखें बंद करने का समय नहीं है. संकल्पों को सिद्ध करना है तो हमें आंख-मिचौली खत्म करके, आंख में आंख डालकर तीन बुराइयों से लड़ना है. यह समय की बहुत बड़ी मांग है.’ पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ में भ्रष्टाचार है, जिसने दीमक की तरह देश की सारी व्यवस्थाओं को, देश के सामर्थ्य को पूरी तरह नोच लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *