जालंधर में कोरोना वायरस की दस्तक से घबराई पुरी तहसील हो सकता है तहसील में कोरोना वायरस का धमाका

कोरोना

Chief: Rajinder Kumar.
8 जून जालंधर (पत्रकार शुभम रजक) वैसे तो पूरी दुनिया को अपनी लपेट में लिया हुआ है कोरोना वायरस ने , अब जालंधर में दिन-प्रतिदिन हालात नाजुक होते जा रहे हैं । बढ़ती गिनती के साथ रोजाना कोरोना मरीज मिल रहे हैं , वही देखा जाए तो दूसरी ओर जालंधर का तहसील काम्प्लेक्स डी.ए.सी. (‌ डिस्ट्रिक एडमनिस्ट्रेशन काम्प्लेक्स ) भी अब आया कोरोना की लपेट में । तहसील में बैठने वाला एक एडवोकेट व उसका पूरा परिवार करुणा की लपेट में आ गया है । जिस कारण जालंधर में कभी भी करो ना अपने पैर पसार सकता है । इससे पहले एडवोकेट की माता पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव जिसके बाद एडवोकेट और उनके परिवार के सभी सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव । एडवोकेट वसीका नवीस के तौर पर भी काम करता था तथा तहसील में अन्य बूथधारको के अलावा सब रजिस्ट्रार दफ्तर में भी आना जाना लगा रहता था ।

हमारे PUNJAB NEWS POINT वालों ने भी तहसील के लंबरदारों से बातचीत की और तहसील के लंबरदारों ने बताया कि एडवोकेट को पहले भी 14 दिन का करंट टाइम किया गया था इसके बावजूद भी एडवोकेट कई बार रोजाना रजिस्ट्री कर्लकों के साथ मिलता था । और वह पेपर चेक काफी नजदीक खड़े होकर करवाता था । जिस कारण कर्लकों के लिए बन सकती है दोनों तहसील बड़ी मुसीबत इनकी नहीं सूत्रों की मानें तो ए डवोकेट कर्लकों के साथ बैठकर कई बार खाना भी खाते थे एडवोकेट के बूथ के साथ-साथ लगने वाले अन्य बूथधारको या प्राइवेट करिंदों को भी ले सकता है लपेटे में , जिस कारण इन सभी के होने चाहिए टेस्ट और इन सभी को करना चाहिए होम करंट टाइम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *