
सरकारो को अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए : भारती
Punjab news point, मोगा : ब्राह्मण सभा मोगा की ओर से अध्यापक दिवस को समर्पित एक समारोह का आयोजन सभा के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह का संचालन महासचिव विजय शर्मा व जसप्रीत शर्मा ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सभा के मुख्य सलाहकार राजेश भारद्वाज, रिटायर्ड प्रिंसिपल रविंदर शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, विजय कुमार आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु को राष्ट्र निर्माता का नाम दिया गया है।

नई पीढ़ी के चरित्र का निर्माण करने की भूमिका में उनका एक महत्वपूर्ण रोल होता है। जो उनका मार्गदर्शन करता है, लेकिन मौजूदा सरकारे अध्यापकों को वह मान सम्मान नहीं दे रही जो कि उनके लिए बनता है। उन्हें अपनी मांगों की खातिर सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है जो कि उचित नहीं है। सभा के अध्यक्ष प्रदीप भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन, जो कि एक शिक्षक थे, के जन्म दिवस को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि एक शिक्षक ही बच्चों के दिमाग को आकार देता है और गलत सही कहा ज्ञान करवाता है। सभा की ओर से आज समाज में अहम भूमिका निभाने वाले 11 अध्यापकों जिन में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रवींद्र शुक्ला, हरिकिशन शर्मा, प्रवीण कालिया, विजय कुमार बांसल, ईटीटी यूनियन जिलाध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, आक्षी शर्मा, मनदीप शर्मा, वीरपाल कौर, जसप्रीत शर्मा, प्रोफेसर बलविंदर शर्मा को सम्मान चिंह एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अमृत पाल शर्मा, आत्माराम शर्मा, सुरिंदर शर्मा, डॉक्टर रवि नंदन, मैनेजर श्रीकांत शर्मा, हरि कृष्ण शर्मा, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।