Punjab news point : ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को खालिस्तानियों ने स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया। ये वही गुरुद्वारा है, जहां दोराईस्वामी खालिस्तान गतिविधियों को लेकर गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक करने आए थे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खालिस्तान समर्थक गुरुद्वारे के बाहर भारतीय उच्चायोग दोराईस्वामी को घेरे दिख रहे हैं और उन्हें गुरुद्वारे में जाने से रोका जा रहा है। इसके बाद एक कार आई और दोराईस्वामी उसमें बैठकर वहां से चले गए। लेकिन खालिस्तान समर्थक उन्हें फिर भी गलत बोलने से नहीं रुके और कभी वहां ना आने की हिदायत भी दी।
यह घटना पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के बाद की दूसरी बड़ी घटना है। भारतीय दूतावास पर हुए हमले के बाद पहली बार NIA की टीम देश से बाहर जांच के लिए गई थी। वहीं, इन घटनाओं के बाद ब्रिटेन सरकार ने भारत को लंदन में भारतीय उच्चायोग और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।