जालंधर की तहसील में लगे गंदगी के ढेर प्रशासन रखें सफाई का ध्यान । नहीं तो हो सकता है कोरोना का धमाका ।

पंजाब

Chief: Rajinder Kumar.
10 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) तहसील में कोरोना की महामारी चलते हुए , PUNJAB NEWS POINT की टीम ने तहसील के बूथ के आस पास देखा तो वहां गंदगी के ढेर लगे हुए मिले । लंबरदार यूनियन के प्रधान चंदरकलेर और साथियों से बात की तो पता चला कि बाहर लंबरदार के भी बैठने की जगह नहीं है। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो इसलिए लिए बाहर बैठना पड़ता है ताकि तहसील के अंदर भीड़ ना पड़े ना ही सुविधा सेंटर में भीड़ पड़े बाहर सफाई होनी चाहिए जिसके कारण पब्लिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाहर भी बैठ सकें ।

सेवा केंद्र में भी नहीं की जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना । सरेआम प्रशासन की उड़ा रहे हैं धज्जियां । जिस कारण आम पब्लिक को झेलनी पड़ सकती है भारी मुसीबत। यहां से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई सरकार की होती है सरकार और प्रशासन को भी चाहिए कोरोना महामारी के चलते हुए तहसील व सभी सरकारी दफ्तरों में सफाई का ध्यान रखें।चाय और बूथ के साथ लगे हुए पार्किंग में जगह-जगह गंदगी के ढेर मिले ।कोरोना महामारी के चलते जालंधर में जितने केस रोजाना निकल रहे हैं इस गंदगी के चलते तहसील में भी हो सकता है इसका धमाका लंबरदार यूनियन प्रधान चंदरकलेर सागर, सुरिंदर सिंह, मदन लाल जत्थेदार दर्शन सिंह, जरनैल सिंह, रछपाल सिंह पूर्व सरपंच, अर्शदीप आदि उपस्थित थे। प्रशासन से गुजारिश है कि दफ्तरों में सफाई का ध्यान रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *