Punjab news point : आज स्थानीय सर्कट हाउस जालंधर में भगवान वाल्मीकि वेलफेयर कमेटी पंजाब प्रधान वीर सोमा गिल व समूह संगठनो की तरफ से शोभायात्रा के संबंध में मीटिंग रखी गई जिसमें नेशनल वाल्मीकि सभा की टीम विशेष रूप से शामिल हुई जिसमे चेयरमैन सोनू हंस ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी 27 अक्टूबर को भगत सिंह चौक में विशाल मंच लगाया जा रहा है जिसमें आने वाली झांकियों का फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा औऱ आने वाले गणमान्य लोगों को मान सम्मान देकर संम्मानित किया जायेगा! इस मौके पर सीनियर आगू राहुल गिल,जनरल सेक्ट्री विनोद नाहर, केशियर आनंद,सनी सिद्धू,दमन व अन्य शामिल हुए!
