दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, नेपाल में भूकंप के तेज झटके

Social media अन्य खबर दिल्ली

Punjab news point : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर 2.51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन में 10 किमी नीचे था, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इन वीडियो में घरों और दफ्तरों में लगे पंखे हिलते हुए देखे जा सकते हैं। उधर, एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से भाग खड़े हुए। बता दें कि पिछले 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6.15 बजे को देश के उत्तर पूर्वी राज्य मेघायल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र नार्थ गारो पहाड़ में करीब 10 किमी अंदर था। हालांकि यहां भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

इससे पहले रविवार (1 अक्टूबर) को हरियाणा के रोहतक जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 नापी गई थी। ये हल्की तीव्रता का भूकंप था। इस भूकंप का केंद्र रोहतक से सात किमी दूर खेड़ी गांव में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 48 घंटे ये तीसरा भूकंप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *