World Cup के पहले मैच में भारत जीता, फिर भी प्लेइंग-XI में होगा बदलाव

Social media Trending खेलकूद

Punjab news point : रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान उतरे और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई. हालांकि वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. केएल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली ने 85 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 199 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 42वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस मैच से पहले रोहित ने प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर बड़ी बात कही है.

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए एक मैच में साउथ अफ्रीका ने 428 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने भी 300 से अधिक का स्कोर बना लिया था. मैच में 750 से अधिक रन बने थे. ऐसे में भारतीय टीम दिल्ली में 3 स्पिनर में से एक को बाहर कर सकती है. उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हर मैच में आपको चुनौती मिलेगी, क्योंकि आपको अलग-अलग परिस्थितयों में खेलना है. दिल्ली में हमें टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ सकता है. हम एक टीम के रूप में ऐसा करने के लिए तैयार भी हैं.

हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम ने 50 रन कम बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1996 के बाद वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच गंवाया है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी टीम ने 50 रन कम बनाए. इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी. भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं. कमिंस ने कहा कि हमारी टीम में 2 ही स्पिनर थे, लेकिन हम 250 के आस-पास रन बनाते, तो इससे काफी फर्क पड़ सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *