राम मंदिर बनने की खुशी, कार सेवकों पर लाठीचार्ज, संविधान का पालन- अखिलेश यादव

Religion Social media देश राजनितिक

Punjab news point : महा कार्यक्रम अयोध्या पर्व: ‘रामयुग’ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में माहौल बनाया जा रहा है. विकास को कोई नहीं रोक सकता. अयोध्या में हवाई पट्टी पहले से थी. जिन किसानों की जमीन ली गई, क्या उचित मुआवजा मिला. समाजवादी सरकार में काफी विकास हुआ. कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बन रहा है. मंदिर बनने की खुशी किसे नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कल मैं एक बहुत तेज चैनल देख रहा था तब एंकर ने एक नौजवान से पूछा आप अयोध्या क्यों आए हो? उसने कहा मैं आपको देखने आया हूं. आप माहौल बनाकर रखों. देश की जो सबसे प्लान्ड सिटी है वो यह है जहां आप बैठे हो, लखनऊ. 32 साल पहले कार सेवकों पर अयोध्या में लाठीचार्ज संविधान का पालन था. जो संविधान के पक्ष में होगा, उसका सम्मान है. जब आप शपथ लेते हैं, उसका मान रखना चाहिए. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि आपने अयोध्या में एयरपोर्ट बनाया, लेकिन जो जमीन आपने अधिग्रहित की, किसानों की डिमांड थी कि उन्हें 6 गुना मुआवजा मिले, क्या उन्हें मिली. रेलवे स्टेशन तो बनते ही हैं. अच्छी बात है. एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, आपने कहा राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है, इसकी खुशी तो है. लेकिन, एक नौजवान अपना रिज्यूम लेकर घूम रहा था, उसे रोजगार चाहिए.

युवाओं को रोजगार चाहिए- अखिलेश

उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार की दरकार है. मुझे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किसी से निमंत्रण नहीं मिला. मैंने जब इसके बारे में पूछा तो मुझे अयोध्या से स्पीड पोस्ट से निमंत्रण आया. उन्होंने आरोप लगाया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण देने में भी राजनीति हो रही है.जब बुलावा आएगा मैं जाऊंगा. मैं दर्शनार्थी बनकर जाऊंगा. जब भगवान बुलाएंगे मैं जाऊंगा. राम मंदिर को लेकर पार्टी नेताओं के द्वारा हो रही बयानबाजी पर अखिलेश यादव ने कहा नेताओं को बांधने का सवाल नहीं, फिर तो बीजेपी भी अपने नेताओं को बांधकर रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *