आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी से जुड़े अशोक तंवर

पंजाब राजनितिक

Punjab news point :आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने बीजेपी का दामन थामा है. नई दिल्ली के पार्टी कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में  अशोक तंवर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान सीएम खट्टर ने बीजेपी का पटका पहनाकर अशोक तंवर का स्वागत किया. इसके साथ ही अशोक तंवर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

‘मुख्यमंत्री ने अशोक तंवर को बताया भांजा’
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के विस्तार के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण दिन है. अशोक तंवर आज हमारी पार्टी में शामिल हुए है. मैं  विश्वास दिलाता हूं कि सबको सम्मान मिलेगा. भले ही यह कांग्रेस पार्टी में रहे हो. लेकिन यह मेरे भांजे लगते है. क्योंकि इनकी माता का और मेरा गांव एक ही है. उस नाते से पहले भी मिलते रहे वो बात अलग है कि मैं हम अलग-अलग पार्टी में थे. लेकिन मुझे उस समय बहुत कष्ट हुआ जब कांग्रेस पार्टी में रहते हुए इनके ऊपर हमला तक किया गया. वो भी कांग्रेस पार्टी को लोगों ने. उस दिन मुझे लगा कि इनकी चिंता करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *