5 दिन और 3000 मौत… हमास की बर्बरता आई सामने, इजरायली सेना ने हमले किए तेज

International अपराधिक

Punjab news point : इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. जिसमें अभी तक 3,000 से अधिक लोग मारे गए है. इजरायल का दावा है कि उसने हमास के लड़ाकों से गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण छीन लिया है. बता दें कि देश के 75 साल के इतिहास में सबसे भीषण हमले में इजरायल में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. जबकि गाजा में 900 लोग मारे गए हैं. मंगलवार को इजराइल की सेना ने गाजा के सीमावर्ती इलाकों के पास से करीब 1500 आतंकियों के शव बरामद करने का दावा किया है.

इजरायल और हमास के बीच आज चौथे दिन भी युद्ध जारी है. एक तरफ जहां हमास के लड़ाकों ने बर्बरता दिखाते हुए इजरायल के 40 मासूम बच्चों की हत्या कर दी. वहीं इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अपने हमले तेज कर दिए हैं. अब तक दोनों तरफ से 3000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इजरायल की तरफ से अमेरिका ने अपनी जंगी जहाज तैनात कर दिया है. वहीं दूसरी जंगी जहाज भेजने की तैयारी कर रहा है. हमास ने बीते मंगलवार को तेल हवीव एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की धमकी दी है. बीते मंगलवार को इजरायली पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की. वहीं पीएम मोदी ने उनसे कहा कि भारत हर तरह की आतंकवादी गतिविधियों का विरोध करता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नवीनतम इज़राइल-हमास युद्ध पर अपनी पहली टिप्पणी जारी की है, और इसे विफल अमेरिकी विदेश नीति का परिणाम बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *