पाकिस्तानी तस्करों की नाकाम कोशिश:BSF ने तरनतारन बॉर्डर से जब्त किया ड्रोन

Pakistan news अपराधिक पंजाब

Punjab news point : पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश बीती रात विफल हो गई है। भारतीय सीमा की सुरक्षा कर रही BSF ने पंजाब पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया है। इतना ही नहीं, इस ड्रोन के साथ बंधी तकरीबन 21 करोड़ रुपए की हेरोइन को भी भारतीय तस्करों के हाथ लगने से पहले रिकवर कर लिया है।

BSF और पंजाब पुलिस को ये सफलता तरनतारन के सरहदी गांव दालिरी से मिली है। दरअसल, इस जगह पर ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली थी। BSF जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए फायर भी किए थे, लेकिन ड्रोन आंखों के सामने से गायब हो गया था। मूवमेंट की सूचना के बाद BSF और पंजाब पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया।

BSF को गांव दालिरी से DJI मैट्रिस 300 RTK ड्रोन बरामद हुआ। बीते लंबे समय से इस ड्रोन का प्रयोग पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन भारतीय सीमा में भेजने के लिए कर रहे हैं और लंबी दूरी का सफर तय करने के साथ-साथ ये ड्रोन तकरीबन 5 किलो तक भार भी उठा लेता है।

इस ड्रोन के साथ-साथ BSF ने एक पैकेट भी जब्त किया। जिसे खोला गया तो उसमें तकरीबन 3.25 किलोग्राम हेरोइन थी। फिलहाल ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि इसकी उड़ानों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *