पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल पर FIR:मोहाली की होमलैंड सोसाइटी में मारपीट करने का आरोप

Bollywood Breaking news अपराधिक

Punjab news point : फेमस पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सिंगर सिप्पी गिल के खिलाफ मोहाली के एक थाने में FIR दर्ज करवाई गई। सिंगर पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर होमलैंड सोसाइटी के साथ मारपीट की और उसके सिर पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी दी है। आरोप के आधार पर पुलिस ने सिंगर के खिलाफ IPC की धारा 323, 341, 148 और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।

यह है मामला

सिप्पी गिल के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले होमलैंड सोसाइटी नाम कमलजीत सिंह शेरगिल है। शेरगिल ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर को वो होमलैंड के पास एक दुकान से बाहर निकाल कर घर की तरफ जा रहा था। तभि पीछे से दो लोगों ने उसके नाम से पुकारा और उसे रोक लिया। इसके बाद पीछे से सिंगर सिप्पी गिल आ गया। इसके बाद सिप्पी गिल और उसके कुछ साथियों ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़ित शेरगिल ने आगे बताया कि सिंगर ने उसके सिर पर पिस्टल तान दी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि सुधर जाओ नहीं तो ट्रिगर दब जाएगा। पीड़ित ने बताया कि उसने बहुत ही मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई है।

जानकारी के अनुसार, सिप्पी गिल और शिकायतकर्ता कमल शेरगिल एक दूसरे को पहले से ही जानते है। कुछ समय पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी वक्त से दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *