राम मंदिर में नए पुजारियों की होगी नियुक्ति, मांगे गए ऑनलाइन आवेदन

Social media अन्य खबर धार्मिक

Punjab news point : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए अर्चकों यानि पुजारियों की नियुक्ति करेगा. इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त है. चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्हें प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी.

दरअसल, जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले ट्रस्ट की तरफ से भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार पूजन और भोग की व्यवस्था के लिए ने अर्चकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं. अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अर्चकों का चयन किया जाएगा. जिसके बाद 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपये पार्टी माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि आवेदकों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक ने 6 माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई की हो. ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को रहने खाने की भी व्यस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *