रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, बुकिंग कराने वालों को लगा बड़ा झटका

Travel

Punjab news point : दीपावली के कुछ दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पूजा का त्यौहार इस बार 19-20 नवम्बर को आ रहा है। यह त्यौहार यूपी-बिहार में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंजाब के विभिन्न शहरों में भारी संख्या में प्रवासी लोग काम करते हैं जोकि छठ पूजा का त्यौहार मनाने के लिए अपने पैतृक गांव जाते हैं। इनमें से अधिकांश लोग ट्रेनों में सफर करने को ही पहल देते हैं। यू.पी.-बिहार के अलग-अलग जिलों में जाने वाले प्रवासी यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ट्रेनों में इन दिनों काफी भीड़ देखने को मिलती है।

अगर रिजर्वेशन की बात करें तो यू.पी-बिहार की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में इस समय कंफर्म सीट नहीं है, हालांकि छठ पूजा में अभी कुछ दिन शेष हैं। फैक्टरियों में काम करने वाले कई लोग दीपावली के बाद गांव जाते हैं। इसलिए आने वाले दिनों में तो ट्रेनों में और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है। कंफर्म सीट न मिलने के कारण लोगों के पास केवल तत्काल बुकिंग का ही सहारा रह जाता है लेकिन इन दिनों में तत्काल बुकिंग करवाना भी जंग जीतने से काम नहीं है। वहीं दूसरी तरफ रविवार को दरभंगा जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर काफी भीड़ रही।

अनारक्षित ट्रेन की टिकट लेने वालों की बुकिंग ऑफिस के बाहर लंबी कतारें लगी रही। लोगों को लंबे समय तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। यह वीकली ट्रेन जालंधर से ही तैयार होकर दरभंगा की ओर जाती है। रविवार को यह ट्रेन अभी यार्ड में ही खड़ी थी कि कई प्रवासी लोग रेल नियमों को दरकिनार कर वहां जाकर पहले ही ट्रेन में बैठ गए ताकि अपनी सीट पक्की कर सकें। लोग सामान उठाकर उल्ट दिशा से ट्रेन में सवार होते हुए देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *