Sports : वीरेंद्र सहवाग ‘हॉल ऑफ फेम’ में हुए शामिल, भारतीय महिला कप्तान ने रचा इतिहास

खेलकूद देश

Punjab news point : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को आईसीसी हॉल ऑफ (ICC Hall Of Fame) में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में सहवाग सहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना एडुल्जी (Diana Edulji) और श्रीलंका के पूर्व बैटर अरविंद डिसिल्वा को भी जगह मिली है. डायना एडुल्जी ने इस लिस्ट में शामिल होकर इतिहास कायम किया है. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं. पुरुषों में भारत की ओर से इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल हो चुका है लेकिन महिलाओं में एडुल्जी पहली भारतीय बनी हैं.

वीरेंद्र सहवाग हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के आठवें पुरुष क्रिकेटर हैं वहीं एडुल्जी ओवरऑल 9वीं भारतीय बन गई हैं. आईसीसी के इस विशिष्ट क्लब में पूर्व क्रिकेटर को ही जगह मिलती है जिन्हें संन्यास लिए हुए कम से कम 7 साल होना चाहिए. ‘नजफगढ़ के नवाब’ के नाम से फेमस सहवाग ने हॉल ऑफ में शामिल होने पर आईसीसी का शुक्रिया अदा किया.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘ मैं आईसीसी और ज्यूरी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान में शामिल किया. मैं अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा उस काम में बिताने के लिए बेहद आभारी महसूस करता हूं जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय था. मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और ऐसे कई लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *