Sports : देखा नहीं जा रहा था हाल… हार के बाद द्रविड़ ने बताया ड्रेसिंग रूम का मंजर

खेलकूद देश

Punjab news point : भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी मेहनत के बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ट्रॉफी नहीं जीत पाने का गम साफ दिखाई दे रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके वहीं विराट कोहली कैप से मुंह छुपाकर ग्राउंड से बाहर निकले. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ जब ड्रेसिंगरूम में पहुंचे तो वहां का मंजर उनसे देखा नहीं जा रहा था. सभी के चेहरे लटके हुए थे. खिलाड़ी बहुत परेशान थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो अब करें तो क्या करें.

ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारत (IND vs AUS) को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने कई महीनों से इस टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी. 12 साल के सूखे को दूर करने के इतने करीब पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. हार के बाद ड्रेसिंगरूम का हाल बेहाल था.

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से कहा, ‘हां, बिल्कुल, वह (रोहित शर्मा) निराश हैं, जैसे ड्रेसिंग रूम में कई लड़के हैं. ड्रेसिंग रूम में जिस तरह का माहौल था, वह मुझसे देखा नहीं जा रहा था. एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन था, क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, उन्होंने क्या योगदान दिया है, कितना बलिदान दिया है. तो, यह कठिन है. मेरा मतलब है, एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन है, क्योंकि आप इन लड़कों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. आपको यह देखने को मिलेगा कि उन्होंने कितना प्रयास किया है, हमने पिछले महीने में कितनी मेहनत की है, हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है. लेकिन हां यह खेल का हिस्सा है. ऐसा होता है. उस दिन बेहतर टीम को जीत मिली है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *