दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरी का मौका

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : पंजाब सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के जरिये 1200 आरक्षित पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। समारोह के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांगजनों की पदोन्नति वाले 620 पदों के बारे में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पदोन्नति का इंतजार कर रहे दिव्यांग मुलाजिमों को जल्द तरक्की भी मिलेगी। राज्यस्तरीय समारोह के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य करने वालीं 12 शख्सियतों को स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ. बलजीत कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा कि दिव्यांगजन जीवन के किसी भी पड़ाव पर खुद को कमजोर न समझें, पंजाब सरकार हर कदम पर उनके साथ है। सरकार की ओर से राज्य के 2,59,598 दिव्यांगों को 478.47 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिसमें दिव्यांगजनों के साथ-साथ उनके बच्चे भी शामिल हैं। दृष्टिहीन दिव्यांगजनों के लिए लुधियाना में ब्लाइंड स्कूल को अपग्रेड करके अब 12वीं क्लास तक कर दिया गया है। इसके बुनियादी ढांचे को 1.67 करोड़ से सुधारा जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास) राजी पी. श्रीवास्तव, विशेष सचिव विम्मी भुल्लर, एडिशनल डायरेक्टर चरनजीत सिंह मान और डिप्टी डायरेक्टर अमरजीत सिंह भुल्लर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *