10 जिलों की हवा में घुला जहर, पढ़े

Haryana Weather

Punjab news point : हरियाणा की हवा में धीरे-धीरे जहर घुलता जा रहा है. प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 10 जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 पार पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब सरकार भी सतर्क नजर आ रही है. फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल हल्के मोटर वाहनों (LMV) के एंट्री करने पर रोक लगा दी गई है. 7 जनवरी 2024 तक ये रोक लागू रहने वाली है.

इन जिलों में प्रदूषण से खराब हुई स्थिति
बहादुरगढ़, बल्लभगढ़,फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी,मानेसर, कैथल और हिसार में प्रदूषण की वजह से लगातार परेशानी खड़ी हो रही है. बल्लभगढ़ का AQI 421, फरीदाबाद का AQI 452, सोनीपत का AQI 408, बहादुरगढ़ का AQI 405, गुरुग्राम का AQI 396, रोहतक का AQI 326, मानेसर का AQI 318 पहुंच गया है. जिसकी वजह से गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से GRP चरण- III को रद्द करने तक बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल हल्के मोटर वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. हालांकि इस दौरान पुलिस वाहनों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों को छूट दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *