सरकारों ने बाघापुराना के विकास पर ध्यान नहीं दिया : हंसराज हंस

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : मोगा का विधानसभा हलका बाघापुराना काफी पुराना तथा बड़ा हलका है। जनता ने इस क्षेत्र से कई नेताओं को विधानसभा व लोकसभा तक पहुंचाया, लेकिन फिर भी नेताओं या तत्कालीन सरकारों ने हलके की तरक्की की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण आज भी जिले का सबसे बड़ा विधानसभा हलका बाघापुराना विकास के पक्ष से मजबूत नहीं है। उक्त विचार लोकसभा हलका फरीदकोट के भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस ने बाघापुराना में पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़ के नेतृत्व में भारी इकट्ठ को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर प्रदीप तलवाड़, सुरिंदर पाल नत्था, नवदीप तलवाड़, कुलदीप सिंह, विनोद गुंबर, हंसराज, ममता सिंगला, पल्लवी, सोनिया, मंगत राय शर्मा, प्रेम पाल, दविंदर कुमार, सुखदेव सिंह, शैरी भाटिया, पंकज अरोड़ा, पार्टी के जिला महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, महिला मोर्चा की प्रदेश नेता सरपंच मनिंदर कौर सलीना, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सूद, महामंत्री कशिश धमीजा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनी मंगला के अलावा काफी संख्या में इलाकावासी उपस्थित थे।

हंसराज हंस ने कहा कि पिछली सरकारों ने यहां के लोगों की भलाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल बाघापुराना द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों की मुश्किलों का हल नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *