पुलिस मुलाजिमों समेत सुबह 8 लोगों को हुआ कोरोना वायरस, शाम होते-होते 6 कोरोना वायरस के नए मामले आई सामने , कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ।

कोरोना

Chief: Rajinder Kumar
15 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) इनमें दो केस किशनपुरा, दो जैमल नगर, एक डीएवी कॉलेज की फ्रैंड्स कालोनी और एक केस नकोदर का है। शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। सोमवार सुबह आठ केस आने के बाद शाम को छह और केस आ गए हैं। जालंधर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 354 हो गई है। हर 24 घंटे में दस हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं और 300 से ज्यादा लोग मर रहे हैं। अगर इसी तरह हालात रहे तो देश में दोबारा लॉकडाउन लग सकता है।इनमें एक महिला पुलिसकर्मी और एक बच्चा शामिल है। बता दें कि देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आज फिर से हुआ जालंधर में कोरोना का ब्लास्ट शहर में कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो पुलिस मुलाजिमों समेत आठ लोगों को कोरोना वायरस हो गया है। जिनमें एक एएसआई और एक कंप्यूटर आपरेटर है। इतना ही नहीं दो मुलाजिम और भी चपेट में आए हैं। इनमें एक रईया और एक फिरोजपुर का है। फिलहाल जालंधर में मुलाजिमों को कोरोना होने के बाद पुलिस में हड़कंप सा मच गया है।इनमें एक मरीज कबूलपुर, एक लद्देवाली और एक गांव शेखे का रहने वाला है जबकि दो महिलाएं और एक युवक अवतार नगर का है। साथ ही दो मुलाजिम थाना डिवीजन नंबर चार के बताए जा रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *