राजस्थान में स्कूलों में बैन होगा हिजाब! राजनीति गरमाई, शिक्षा विभाग हुआ अलर्ट

राजनितिक

Punjab news point : राजस्थान में हिजाब पर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. हिजाब विवाद को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं की ओर से किए प्रदर्शन के बाद भजनलाल सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा भी इस मामले में मुखर हो गए हैं. उन्होंने विधायक आचार्य के तर्क का समर्थन किया है. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी शिक्षा विभाग से इस पर रिपोर्ट मांगी है. दिलावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट मांगी है कि किन किन राज्यों की स्कूलों में हिजाब पर बैन है. इस बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है. कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने हिजाब पर प्रतिबंध की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस बारे में सीएम भजनलाल से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में समान ड्रेस कोड होना चाहिए. हिजाब का समर्थन करने वाली ताकतें नहीं चाहती कि मुस्लिम समुदाय के बच्चे शिक्षित बनें. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का डीएनए हिंदुस्तानी है. मुगल आक्रांताओं के साथ हिजाब और बुर्का भारत में आया था. आज मुस्लिम देशों में भी कई जगह हिजाब प्रतिबंधित है. हिजाब को लेकर जयपुर में उपजे इस विवाद के बाद सोमवार को मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव कर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके परिजन और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग भी मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में छात्राओं को 2 दिन का आश्वासन दिया है. स्कूली छात्राओं की मांग है कि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य इस मामले में माफी मांगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *