IND Vs ENG 2nd Test Day 1: पहले दिन भारत ने बनाए 336/6

खेलकूद देश

Punjab news point : विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और शानदार शतक लगाया। कुछ देर तक गिल और अय्यर भी क्रीज पर टिके रहे लेकिन वह अपनी पारियोंं को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके। यशस्वी ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। भारत की नजरें हैं इस टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर।

पहले दिन का खेल खत्म

विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। यशस्वी जायसवाल शानदार शतक लगाने के बाद 179 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे हैं। उन्होंने पूरे दिन 93 ओवर बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर दिन के अंत तक 6 विकेट पर 336 रन है।

केएस भरत आउट

भारतीय टीम को 330 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। केएस भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रेहान अहमद ने उनका विकेट लिया और उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया।

अक्षर पटेल आउट

भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में पांचवां झटका लगा है। टीम ने 301 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। शोएब बशीर ने अपना दूसरा विकेट लिया और अक्षर को 27 के स्कोर पर आउट कर दिया।

भारत के 300 रन पूरे

भारतीय टीम ने 84वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं और चार विकेट उसके गिरे हैं। यशस्वी जायसवाल 165 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनके साथ खेल रहे हैं अक्षर पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *