डा. राज की तरफ से काहरी की सडक़ों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण काहरी वासियों की समस्याएं सुनी फूड कार्पोरेशन के गौदाम का भी किया औचक निरीक्षण ।

पंजाब

Chief: Rajendra Kumar
17 जून होशियारपुर (पत्रकार: शुभम रजक) विधानसभा हलका चब्बेवाल के गांव काहरी के विकास कार्यों के निरीक्षण करने के लिए हलका विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार गत दिनों काहरी पहुंचे। इस मौके पर डा.राज ने काहरी के पंचायत सदस्यों तथा गांव निवासियों के साथ भेंट की। गांव वासियों की तरफ से डा. राज के साथ स्मार्ट कार्ड संबंधी समस्याएं सांझी की गई। डा. राज ने तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ बात कर उनकी दिक्कतें दूर करने के निर्देश दिए। 14.88 लाख की लागत के साथ बन रही काहरी से डेरा बाबा ईशर दास जी तक तथा काहरी से शहीद बाबू हरनाम सिंह के घर तक जाने वाली सडक़ों के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। अपने सामने विधायक ने सडक़ों के मैटिरियल की गुणवत्ता की जांच करवाई गौरतलब कि डेरे वाली सडक़ 15 सालों बाद बनने लगी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करना उनकी पहल है। सडक़ों के चलते कामों पर टिप्पणी करते हुए डा. राज ने कहा कि अपने हलका वासियों को बुनियादी सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए वह हमेशा कार्यरत हैं। इस अवसर पर गांव वासियों की तरफ से डा. राज कुमार का धन्यवाद किया गया। जिन्होंने 15 वर्षों के बाद गांव की सड़कों की हालत सुधारी तथा खुद आकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डा. राज ने काहरी में बने फूड कार्पोरेशन के गेहूं के गोदाम का भी औचक दौरा किया तथा बरसातों के मौसम के मद्देनजर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर डा. राज ने लोगों की समस्याएं सुनकर हल करने का आश्वासन दिया। काहरी निवासियों ने कहा कि ऐसे विधायक पर हमें गर्व है। इस मौके पर पंच शैल सिंह, पंच भागसमस्याए साझा का गई। डा. राज ने तुरत सबाधत आधिकारियो के साथ बात कर उनकी दिक्कतें दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करना उनकी पहल है। सडक़ों के चलते कामों पर टिप्पणी करते डा. राज ने कहा कि अपने हलका वासियों को बुनियादी सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए वह हमेशा कार्यरत हैं। इस दौरान डा. राज ने काहरी में बने फूड कार्पोरेशन के गेहूं के गोदाम का भी औचक दौरा किया तथा बरसातों के मौसम के मद्देनजर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर गांव वासियों की तरफ से डा. राज कुमार का धन्यवाद किया गया। जिन्होंने 15 वर्षों के बाद गांव की सड़कों की हालत सुधारी तथा खुद आकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर डा. राज ने लोगों की समस्याएं सुनकर हल करने का आश्वासन दिया काहरी निवासियों ने कहा कि ऐसे विधायक पर हमें गर्व है। इस मौके पर पंच शैल सिंह, पंच भाग राम, पंच मोहन सिंह, भुपिंदर सिंह, निर्मल सिंह, धर्मपाल, सीता सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *